बरेली। शहर के कैंट इलाके के आरबीएमआई कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के सेकेंड ईयर के छात्र ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कॉलेज के पास में ही किराए के मकान में दो लोगों के साथ रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं साथ में रह रहे दोस्त और मृतक के भतीजे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
-कॉलेज
एक मित्र और रिश्ते का भतीजा रहता है साथ में….
जानकारी के अनुसार संभल जिले के थाना जुनावई के घोंसली राजा निवासी रिटायर्ड शिक्षक मुलयाम सिंह का 24 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र कैंट के आरबीएमआई कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह सेकेंड ईयर का छात्र है। पुष्पेंद्र भुखारा मोड़ पर किराए के मकान में रह अपने दोस्त प्रवेश व भतीजे देवेश के साथ पढ़ाई करता है। पुष्पेंद्र के दोस्त ने बताया कि वह किसी भी परेशानी में नहीं था, न ही उसका कोई प्रे म संबंध था।
बिजली के तार से लटककर की आत्महत्या…..
पुष्पेंद्र के दोस्त प्रवेश ने बताया कि कमरे के बराबर का एक कमरा खाली पड़ा है। पुष्पेंद्र अक्सर उस कमरे में सो जाता है। बीते रात भी यह हुआ हम तीनों लोगों ने रात 1 बजे तक बैठकर पढ़ाई की, उसके बाद पुष्पेंद्र पास के खाली कमरे में सोने चला गया। करीब एक घंटे बाद दूसरे उस कमरे में जाकर देखा तो पुष्पेंद्र का शव बिजली के तार से कमरे के पंखे पर लटका हुआ था।