यातायात बरेली व एंटी क्राईम एंटी करप्शन का सयुंक्त अभियान

बरेली :: यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश एवंं राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन के संयुक्त तत्वावधान तथा पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस बरेली श्रीमान् अकमल खान के दिशानिर्देशन में 13 नवंबर 2024 को बी.आई.यू कॉलेज आफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म के प्रांगण में “यातायात माह- 2024” के अंतर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित नियमों के बारे में यातायात निरीक्षक लखमी चंद व यातायात निरीक्षक सतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता सहित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया ।
प्रदेश अध्यक्ष “बरेली परिक्षेत्र” कमलजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट ना पहनने से जो शारीरिक नुकसान सहित व्यक्ति के सर में होने वाले आघात पहुंचने व उससे होने वाले मौतों के संबंध में सचेत करते हुए अपने विचार रखें उन्होंने यह भी बताया कि गले से ऊपर लगने वाले भारी आघातों से याददाश्त तट जा सकती है, लकवा मार सकता है, अपंग हो सकता है।


कॉलेज के प्राचार्य डॉ अविनाश सिंह चौहान ने कॉलेज में इस‌ यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट तथा यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम समस्त स्कूल कॉलेजों में होने चाहिए, कार्यक्रम में यातायात पुलिस से टी एस आई लखमी चंद, टी एस आई सतीश कुमार, एंटी क्राइम एंटी करप्शन के कमलजीत सिंह, संजय शर्मा, सविता शर्मा, सुशील पॉल, कुमकुम शर्मा, राजीव कुमार, प्रवीन वारसी, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवनीश कुमार, अतुल बाबू, शिव ओम शंखधर, श्वेता सिंह, मोनिका, शालिनी सिंह, चमन बाबू, प्रवीण, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks