भारतीय मीडिया फाउंडेशन का पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों से संबंधित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र देने का कार्यक्रम दिसंबर तक रहेगा जारी।
नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को लेकर जो 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र देने का अभियान चला रही है वह दिसंबर माह तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र देने का कार्यक्रम अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं मीडिया सरकार एके बिंदुसार ने कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार, सम्मान, सुरक्षा को लेकर निरंतर संघर्षरत हैं।
उन्होंने कहा कि सभी साथी ज्ञापन पत्र देने की तैयारी करें।