इटावा में खुद पटरी पर लेटा, ट्रेन ऊपर से गुजर गई…खरोंच तक नहीं आई; गिरफ्तार
इटावा में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बड़ी बेटी की लाश मकान के फर्स्ट फ्लोर के कमरे में थी। जबकि पत्नी और दो बच्चों के शव ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक बेड पर थे। सभी के गले पर निशान थे।
सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को खुद को फोन कर कहा- परिवार ने सुसाइड कर लिया है। वह खुद भी ट्रेन से कट कर जान देने जा रहा है। और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
हरकत में आई पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है। वह ट्रेन के आने पर पटरी पर लेट गया था। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। मामला कोतवाली इलाके के लालपुरा का है।
एसएसपी संजय कुमार, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान समेत कई पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। महिला के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।
सर्राफा कारोबारी का नाम मुकेश वर्मा है। मरने वालों में उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45), बेटी भव्या (18), बेटी काव्या (16) और बेटा अभिष्ट (14) हैं।