एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध जुआ खेलते हुए वायरल वीडियो के संबंध में प्रकाश में आए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए वायरल वीडियो के संबंध में थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं0– 467/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में प्रकाश में आए 04 अभियुक्तों को दिनांक 11.11.2024 को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता—
- उमेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी गोलनगर थाना जलेसर जिला एटा
- दाऊदयाल पुत्र रामजीलाल निवासी मौ0 सरायखानम थाना जलेसर जिला एटा
- सत्यप्रकाश पुत्र भीकमपाल निवासी मौ0 गोल नगर थाना जलेसर एटा,
- रोहित पुत्र गंगा प्रसाद निवासी गांव समसपुर थाना जलेसर जनपद एटा
बरामदगी-
- 1450 रूपये
- 52 पत्ता ताश गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 रमेश चन्द्र
- उ0नि0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी
- का0 आदेश कुमार
- का0 अनुज कुमार