
कासगंज
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में महिला बीट पुलिस कर्मियों की गोष्ठी की गई तथा बीट संबंधित समस्याओं को जाना गया और बीट बुकों का अवलोकन करते हुए उन्हें अवगत कराया गया कि प्रत्येक थाने पर महिला , बालिकाओं , युवतियों एवं बच्चियों से संबंधित प्राप्त शिकायतों और उनसे संबंधित अभिलेखों में उचित इन्द्राज करते हुए उनमें त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में बताया गया तथा समुचित समाधान के लिए बताया गया साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर एवं शालीन व्यवहार किये जाने तथा अपराध और अपराधियों के विषय में सटीक जानकारी रखने और बाहरी व्यक्तियों के बीट में आवागमन , एंटी रोमियो स्क्वैड द्वारा भीड़ भरे बाजार , छात्र छात्राओं के आने जाने वाले रास्तों पर सक्रिय रह कर मनचले युवकों की निगरानी किए जाने के भी निर्देश दिए गए।