एटा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मिखन सिंह तोमर ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, एटा एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन, एटा के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर, 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जी०टी० रोड एटा में पूर्वान्ह 10 बजे से विभिन्न विधाओं के अंतर्गत यथा लोकगीत (समूह व एकल), लोकनृत्य (समूह व एकल), कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, युवा कृति के अंतर्गत हैंडीकाफ्ट, टैक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्टस तथा प्रदेश को आवंटित थीम के अंतर्गत साइंस मेला समूह व एकल की प्रतियागिताएं 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग में महिला एवं पुरुष के लिये आयोजित कराई जाएंगी। उक्त कार्यक्रम के लिये क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनीश कुमार को प्रभारी नामित किया गया है।
उन्होनें इच्छुक कलाकारों/विद्यार्थियों को सूचित किया है कि नियत स्थान एवं तिथि पर जनपद स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के आयोजन में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें, अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन एटा के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में 12 नवम्बर, 2024 तक सम्पर्क कर सकते हैं। जनपद स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के प्रतिभागी विजेता मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।