बरेली ,भोजीपुरा :: आज दिनांक 4 नवम्बर गाँव घंघोरा पिपरिया ब्लाक व थाना भोजीपुरा के मजरा पिपरिया की पश्चिम की बस्ती का घरेलू दूषित पानी का नाला पीड़ित के बाग तक ही खुदा होने से ओम प्रकाश शर्मा के बाग में दूषित पानी भरने से उनके बाग के कई पेड़ पहले ही सूख चुके हैं शेष सूखने के कगार पर हैं । जलभराव बाग में रोकने हेतु पीड़ित द्वारा कई प्रार्थना पत्र जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को देने के उपरांत भी समस्या का किन्हीं कारणों से गाँव पंचायत/ ब्लाक से समाधान नहीं किया गया , जिससे आहत होकर पीड़ित ने धरना- प्रदर्शन, क्रमिक अनशन के विधिवत नोटिस पर जिला मुख्यालय बरेली और जी पी ओ पार्क हजरतगंज लखनऊ पर क्रमिक अनशन कर व ज्ञापन देकर माननीय मुख्य मंत्री जी उ प्र सरकार का ध्यान आकर्षित कराकर उक्त नाले की समस्या के स्थाई समाधान को गांव की हड़वार या तालाब के जलाशय तक खुदवाने की मांग की गई तथा 10 नवम्बर तक नाला न खुदने पर दिनांक 11-11-2024 को पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने विधान सभा सचिवालय लखनऊ के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा करने की विधिवत नोटिस दे चुके हैं और आत्मदाह करने को दृढ़ प्रतिज्ञ हुए ।
उच्च स्तर लखनऊ से कार्यवाही होने पर व पीड़ित ने थानाध्यक्ष भोजीपुरा को दि. 2-11-2024 को भी प्रार्थना पत्र देकर उनसे भी बाग में उक्त जलभराव रूकवाने की प्रार्थना की जिस पर आज दिनांक 04 नवम्बर को थानाध्यक्ष, बीडीओ भोजीपुरा, गाँव प्रधान, गाँव पंचायत सचिव सहित गांव के कई गणमान्य लोगों की उपस्थित में गांव प्रधान नरेंद्र कुमार ने पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा को लिखित आश्वासन दिया है कि गाँव का उक्त दूषित पानी अब पीड़ित के बाग में नहीं भरा जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान ने स्वयं अपने ऊपर ली है और उक्त नाला तालाब के जलाशय तक शीघ्र बनवाने का भी ग्राम प्रधान ने लिखित आश्वासन दिया है ।
पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने एक बार पुन: अधिकारियों के समक्ष गाँव प्रधान द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन का सम्मान करते हुए दिनांक 19 -7-2024 के अपने विधिवत प्रेषित के अनुपालन में दि.11-11-2024 को विधान सभासचिवालय लखनऊ के समक्ष घोषित अपने आत्म दाह आन्दोलन को स्थगित कर दिया है। और शीघ्र आश्वासन पर अमल कर जलाशय तक नाला बनवाने की मांग रखी है।
पीड़ित, ओम प्रकाश शर्मा
गाँव घंघोरा पिपरिया ब्लाक व थाना भोजीपुरा बरेली।