जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से की मारपीट

मुकदमा हारने से खिसियाए दबंग शिक्षामित्र का कहर दो भाईयों पर टूटा, जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से की मारपीट।

लखीमपुर खीरी। बम्हनपुर इस वीडियो में सफेद शर्ट और पायजामा पहने शिक्षामित्र शारदा प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय गंगाबेहड़ विकास खंड निघासन खीरी हैं। मुकदमा हारने से खिसियाए शिक्षामित्र ने दो गरीब भाईयों पर किया हमला। ये छः भाई है, इनके चार बेटे है, चार भतीजे तथा एक भांजा है। कुल 15 लोग मिलकर, हाथ में लाठी डंडा ईंट पत्थर बरसाकर दो गरीब भूमिहीन भाईयों अनिल कुमार तथा नागेश कुमार पुत्रगण ब्रह्मदीन निवासी बुद्धापुरवा की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे। वीडियो में टटिया के किनारे अनिल की जगह में पड़ी सरावन (पटेला) डालकर कब्जा करना चाहते थे। अनिल कुमार ने इसकी शिकायत 26 अक्टूबर 2024 को मझगईं थाने में दबंग शिक्षा मित्र के परिजनों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया तो दबंगों ने इससे खफा होकर दोनो भाईयों को 28 अक्टूबर 2024 की सुबह पूर्व नियोजित प्लान के तहत घेरकर पीटने लगे तो बीच बचाव करने आए पड़ोसी रमेश, देशराज, रामनिवास, जगदीश कुमार को भी नही बख्शा ईंटो, डंडों से जो सामने आया उससे मारपीट की। इसमें शारदा प्रसाद के भाई बाबा नरेशदास जो अपने को बाबा कहलाते हैं ने सबसे आगे आकर ईंट पत्थर चलाए। ये योगी राज के बाबा हैं जो दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहते हैं। दोनों पक्ष पहुंचे थाने दी तहरीर। दोनों पक्षों का मेडिकल प्रशिक्षण करने के बाद दोनों पक्षों पर कायम हुआ मुकदमा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks