
एटा– विकासखंड मारहरा की सभागार में संज्ञान लखनऊ के द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी आईएसबी महेश चंद्र गौंड ने बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका लक्ष्य भारत के सभी घरों तक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना ही नहीं अपितु स्थानीय जल संसाधनों के सर्वांगीण प्रबंधन को बढ़ावा देना है। आईएसए/ आईईसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजीत सिंह ने बतलाया अनियंत्रित भूगर्भ जल दोहन व उचित जल प्रबंधन के अभाव में पेयजल की समस्या का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। राज्य प्रशिक्षक आशुतोष आर्य ने बतलाया विकासखंड के विभिन्न स्तर पर द्वितीय चरण की आठ गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, कोर कमेटी एवं कला प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को ध्यान मे रखते हुए जन जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण, स्वच्छता प्रथाओं और स्वच्छता के बारे में ग्रामीण समुदायों के बीच व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना है। जल से संबंधित अच्छी आदतें और अभ्यास विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सीबीएन्डटी विजेंद्र सिंह ने बतलाया बच्चों के लिए स्वच्छ जल उनकी बेहतरी और समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। जल जीवन मिशन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जिससे बच्चों में पानी से संबंधित बीमारियों के मामलों में काफी कमी आएगी। और खुले में शौच की समाप्ति के परिणामस्वरूप डायरिया रोग के कारण बच्चों की मृत्यु की घटनाओं में कमी आएगी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या चौहान सुपरवाइजर विंद्रावती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन कुमारी संगीता देवी राजकुमारी सहायक जिला परियोजना समन्वयक अभिषेक कुमार निषाद ,विकाश इत्यादि उपस्थित रहे।