दीपावली के त्योहार पर प्राइवेट हॉस्पिटल वाले आशाओं को लुभाने के लिए दे रहे हैं महंगे महंगे गिफ्ट

दुधवा ग्वारी फन्टा रोड पर कई महीनो पहले सुर्खियों में रहने वाला हॉस्पिटल फिर से शुरू कर दिया भोली भाली जनता को लूटने का काम कई महीनो पहले एक महिला की लापरवाही के चलते ग्रामीण महिला की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर हॉस्पिटल शीज किया गया था दोबारा हॉस्पिटल रिलीज करवाने के बाद फिर से आशाओं को महंगे गिफ्ट व नगद रुपए देकर ग्रामीण भोली भाली जनता को लूटने का शुरू किया काम आशाएं जो डिलीवरी करवाने के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाना छोड़कर मरीज के अभिभावकों को गुमराह करके अच्छी खासी मोटी रकम के चक्कर में प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाने का काम फिर से जोरों पर शुरू कर दिया जहां पर सरकारी अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी आशाएं गांव की महिलाओं को बहला फुसलाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर 35 से₹40000 तक बिल बनवा देते हैं और हॉस्पिटल स्वामी कमीशन के तौर पर मोटी रकम देते हैं अगर प्राइवेट में भी ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी करवाई जाए तो 20 से 25 000 रुपए ही लगता है लेकिन प्रशासन से खौफ आशाएं कर रही है प्राइवेट हॉस्पिटलों की दलाली एक डिलीवरी पर 10000 हजार तक लेती है कमीशन दुधवा रोड पर चर्चित हॉस्पिटल के द्वारा किया जा रहा है भोली भाली ग्रामीण महिलाओं का शोषण व फंसा कर वसूला जा रहा है मोटी रकम स्वास्थ्य विभाग भी नहीं लेता है भ्रष्ट आशाओं व ऐसे हॉस्पिटलों पर कोई एक्शन।
आखिर क्यों है स्वास्थ्य विभाग मौन *भारतीय मीडिया फाउंडेशन*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks