एटाः एक परिवार एक पहचान के लिए शासन ने फैमिली आइडी बनवाने की शुरुआत की है। इसके बनने के उपरांत लोगों को आय, जाति, मूल निवास जैसे प्रमाण पत्रों के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी। फैमिली आइडी के माध्यम से लोगों को विशेष पहचान के लिए 12 डिजिट का नंबर जारी किया जाएगा। इसके वनने के बाद लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की 76 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। फैमिली आइडी बनवाकर लोग केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकेंगे। इसके माध्यम से परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आइडी से एक विशिष्ट नंबर जारी किया जाएगा। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उनका राशन कार्ड नंबर ही उनका फैमिली आइडी नंवर है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए यह फैमिली आइडी काफी अच्छी साबित होगी। लोग घर बैठकर भी सरकार की फैमिली आइडी वेबसाइट पर जाकर इसे शुल्क बना सकते हैं। निश्शुल्क जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभाग जैसे समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोवेशन, कृषि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए यह विशेष तौर पर लाभदायक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आइटीआइ, पालिटेक्निक सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार आथेंटिकेशन किया जाएगा। इसे परिवार आइडी से जोड़ा जाएगा। ऐसे में शिक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया में भी फैमिली आइडी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
लोग घर बैठकर भी बना सकते हैं आइडी, एक आइडी से मिलेगा कई तरह का समाधान
जिन परिवारों के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत राशन कार्ड निर्गत किये गये है। उनका राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आई०डी० होगी एवं इसके अतिरिक्त जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें अपनी फैमिली आई०डी० पोर्टल (familyid.up.gov.in) पर जाकर फैमिली आई०डी० हेतु रजिस्ट्रेशन करना होगा। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई०डी० से सहुलियत होगी, जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे है वे भी स्वेच्छा से फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते है।