जांच के दौरान नहीं मिला स्टाक रजिस्टर, नोटिस
एटा = एटा जिले की
तीनों तहसीलों में डीएम के निर्देश पर
खाद केंद्रों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दुकानों पर स्टाक बिक्री रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज नहीं मिले। इस पर उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। चेकिंग अभियान में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को
जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने अलग-
अलग जगहों पर स्थित खाद केंद्रों का
निरीक्षण करते हुए किसानों को खाद
का स्टाक न करने का निर्देश दिया। खाद केंद्रों पर लगने वाली किसानों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार, कृषि
अधिकारी सहित अन्य को चेकिंग के भेजा। जिसके दौरान जिले की अलीगंज, जेलसर एवं एटा सदर तहसील स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रदीप दीक्षित खाद भंडार बिल्सड़ अलीगंज पर
स्टाक बोर्ड नहीं था। साथ ही पीओएस मशीन खराब मिली। इसके अलावा उमा बीज भंडार वसुंधरा पर स्टाक बिक्री रजिस्टर अपूर्ण पाया गया। इस पर दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया जवाब मिलने
पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया कि जनपद में यूरिया
22552.77, डीएपी 5484.18 एवं
एनपीके 4390.96 मीट्रिक टन,
एसएसपी 988.95, एमओपी 4622.4
एमटी उर्वरक उपलब्ध है। ऐसे में किसान खाद का स्टाक न करें। साथ ही उन्होंने कहा पीओएस मशीन के
माध्यम से निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को दुकानदार उर्वरक उपलब्ध कराएं। अनदेखी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अचानक चले चेकिंग अभियान को देख कुछ दुकानदार शटर बंद करके इधर उधर चले गए। वहीं जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा
कि सभी सरकारी खाद केंद्र निर्धारित
समय पर खुलें ताकि किसानों को आसानी से समय पर उर्वरक मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी।