सराहनीय कार्य जनपद एटा
“ऑपरेशन मुस्कान”

एटा– ऑपरेशन मुस्कान के तहत, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा वालक को परिवारीजनो को सकुशल परिजनों से मिलाया।
घटनाक्रमनुसार आज दिनांक 30.9.2024 को थाना कोतवाली नगर पर एक गुमाशुदा बालक प्रिन्स उम्र 14 वर्ष घर से गुम हो गया था जिसको थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परिजन को तलाश कर उसके पिता दुर्गेश निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा की सुपुर्दगी मे सकुशल देकर उनके चेहरे पर लौटाई “मुस्कान”। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।