अधिशाषी अभियंता तुषार राजन पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप,

एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में आज भारतीय किसान यूनियन (हलदर)के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी ने अधिशाषी अभियंता तुषार राजन पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप,  भारतीय किसान यूनियन “हलदर” के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह से की खास बातचीत सुनें क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोलंकी,

अरहन और ईशन नदी की वारिश से पहले सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप, यदि नदियों की असल में सफाई हो जाती तो निधौली ब्लॉक क्षेत्र में हजारों बीघा फसल नहीं होती जलमग्न होने से नष्ट,

धीरेंद्र सिंह सोलंकी का आरोप है कि अधिशाषी अभियंता सिंचाई तुषार राजन ने किसानों पर पिटाई का झूठा लगाया था आरोप, जिससे उनके द्वारा किए गए घोटाले से नजर हट जाए, अब जनपद के किसान उग्र आंदोलन की रणनीति बना रहे है,

सिंचाई विभाग में हो रहे करोड़ों के भ्र्ष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है,

नदी की सिल्ट सफाई के नाम पर करोड़ो का घोटाला- धीरेंद्र सिंह सोलंकी

सच की आवाज दवाने के लिए अधिशासी अभियंता के द्वारा दर्ज कराया गया किसानों पर झूठा मुकद्दमा-सोलंकी

अगर सही तरीके से जांच होकर कार्रवाई नहीं हुई तो, 22 प्रदेशों के किसान देवता करेंगे आंदोलन -सोलंकी

भारतीय किसान यूनियन “हलदर” द्वारा किया जाएगा प्रदेश में उग्र आंदोलन, पूरे देश से संगठन के पदाधिकारी जनपद में जिलाधिकारी का करेंगे घेेराव-सोलंकी

किसानों पर जो फर्जी मुकदमा दर्ज किया है उसे अगर वापस नहीं किया और भृष्ट आधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई नहीं को गई तो किसान यूनियन के खिलाफ आंदोलन करने को होगा मजबूर -सोलंकी

उच्चधिकारियों और मंत्रियों से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई -सोलंकी

शिकायत करने वाले किसानों को सिल्ट साफ करने बाले ठेकेदार द्वारा दी जा रही है मारपीट की धमकी, पूर्व में पूर्व चैयरमैन निधौली कला देवलाल लोधी को ठेकेदार के द्वारा भी दी जा चुकी है धमकी,

अधिशाषी अभियंता तुषार राजन ने धमकाते हुए कहा कि तू क्या है पहले में मैनपुरी के पूर्व विधायक राजू यादव को मारा था तो तू चीज किया है-सोलंकी

ठेकेदार इतने हौसलें बुलन्द है जबकि सरकार द्वारा जीरो भ्र्ष्टाचार की नीति पर कार्य कर रही हैं फिर इन भ्र्ष्टाचारियों पर योगी सरकार में नहीं हो पा रही है करवाई-सोलंकी

आखिर कारण क्या जिलाधिकारी के द्वारा ऐसे भ्र्ष्टाचारी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है -सोलंकी

यह भी सवाल उठता है जबकि जिलाधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ रहते हैं उसके बाद भी भ्रष्टाचार कैसे पनप रहा है -सोलंकी

नोट – One टू One – भारतीय किसान यूनियन “हलदर” के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह से हमारे संवाददाता ने की खास बातचीत।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks