
गाजीपुर
समाजवादी पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।अफजाल अंसारी ने कुछ दिनों पूर्व गांजा को वैध किये जाने की मांग की थी साथ ही कहा था कि लाखों करोड़ों लोग गांजा पीते हैं।गांजा को भगवान का प्रसाद कहा जाता है।यदि गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध क्यों है।उन्होंने कहा था कि बहुत से साधु-संत और महात्मा समाज के लोग गांजा पीते हैं।अफजाल यहीं नहीं रुके बल्कि यहां तक कह डाला कि कुम्भ लगने वाला है और वहां एक मालगाड़ी गांजा भी भेज दिया जाये तो वो खत्म हो जायेगा।फिलहाल अफजाल अंसारी के ऊपर सदर कोतवाली की बीएनएस की धारा 353(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गोराबाजार चौकी इंचार्ज राजकुमार शुक्ला की ओर से ये मुकदमा दर्ज कराया गया है।