
1100451इंटरनेशनल मीडिया आर्मी में शामिल हो सभी पत्रकार एवं मीडिया संगठन।
7275 85 0466 पर संपर्क करें एवं अपना समर्थन पत्र अपने संगठन के लेटर पर लिखकर भेजे इंटरनेशनल मीडिया आर्मी में शामिल हो।
नई दिल्ली।
इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को लेकर नेशनल एवं इंटरनेशनल पर एक बड़े आंदोलन का संकेत देते हुए सभी पत्रकार एवं मीडिया संगठनों को एक गठबंधन सूत्र में बधने की अपील की।
उन्होंने कहा कि राज सत्ता के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों का गठजोड़ हो सकता है तो क्या पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए मीडिया एवं पत्रकार संगठनों का गठजोड़ नहीं हो सकता उन्होंने कहा गठबंधन बहुत ही आवश्यक हैं हम सभी मीडिया एवं पत्रकार संगठनों को आगे आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मीडिया आर्मी का गठन किया जा चुका है जिसमें सभी मीडिया एवं पत्रकार संगठनों को शामिल होने की अपील की जाती है सभी पत्रकार एवं मीडिया संगठन के अध्यक्ष अपने लेटर पैड पर समर्थन पत्र लिखकर कार्यालय को भेजें जिससे सभी के नाम की सूची जारी की जाएं और आगामी रणनीति की घोषणा की जाएं।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन, भारतीय मतदाता महासभा, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महा मोर्चा, सनातन राष्ट्र भारत रक्षक महा मोर्चा अब तक अपना पूरा समर्थन प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया को संचालित करने वाले प्रधान संपादक, मैनेजिंग डायरेक्टर आदि का भी समर्थन लिया जाएगा वह साथी भी अपने लेटर पैड पर लिखकर इंटरनेशनल मीडिया में शामिल होने के लिए समर्थन पत्र भेजें।
- इंटरनेशनल मीडिया आर्मी
- भारतीय मीडिया फाउंडेशन
केंद्रीय कार्यालय- H3 ब्लॉक, 39C, लास्ट फ्लोर, बंगाली कॉलोनी महावीर एंक्लेव नई दिल्ली- 110045
Helpline-7275850466,
8176850466,9721212162,9792049718,8130919442,
Gmail– bmf3597@gmail.com, bmfdelhi200@gmail.com. रिपोर्टर …..धर्मदेव ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव, BMF परिवहन फोरम