पटियाली। गुरुवार को सुबह लगभग 10:00 बजे थाना क्षेत्र के गांव घौसगंज में अर्जुन पुत्र अवधेश कुमार(24 वर्ष) ने बिजली के बोर्ड में कूलर का तार लगाया कूलर चालू नहीं हुआ तो देखने की कोशिश की और कूलर में हाथ लगाना पड़ा हाथ लगाते ही कूलर में बिजली का करंट आ गया जिसमें चिपक कर अर्जुन की मौत हो गई अचानक घबराए परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया आपको बता दें अर्जुन की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी उन पर एक चार माह का पुत्र अभिमन्यु है असमय हुई मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।।