होटल रमाडा में दो कर्मचारियों पर लगा चोरी का आरोप

वाराणसी/कैंट

कैंट थाना अंतर्गत होटल रमाडा में दो कर्मचारियों पर लगा चोरी का आरोप।

रमाडा होटल के निदेशक गौरव जायसवाल ने दो कर्मचारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कैन्ट थाने में दिया प्रार्थना पत्र।

आरोप-दोनो आरोपी होटल के चांदी के वर्तन चुराया करते थे जिन्हें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रंगे हाथ पकड़ा गया।

एक मुख्य आरोपी चार वर्ष से तो दूसरा 14 वर्ष से होटल में कार्यरत है।

वही दुसरी तरफ कर्मचारियों के परिजन का कहना है कि पिता के घर न पहुंचने से परेशान होकर उनकी बेटी कई बार होटल पहुंची जहा उसको यह कहकर वापस भेज दिया जाता था कि वह होटल का कार्य कर रहे है

24 घंटे बीत जानें के बाद आज परिजन किसी अनहोनी की आशंका पर लगभग दोपहर 3 बजे के आस पास होटल रमाडा पहुचकर 112 नम्बर पर काल करके पुलिस को सूचना दिया।

परिजन का आरोप 112 पर काल करने के उपरांत जब कैंट थाने की पुलिस होटल रमाडा पहुंची तब पिता के बारे में जानकारी दिया गया।

वही यह पता लगा कि पिता व एक और कर्मचारी को चोरी के सम्बंध में होटल में ही 24 घंटो से बंधक बनाकर पूछताछ किया जा रहा था

आरोपी के परिजन ने कहा कि चोरी में लिप्त पाए जाने के बाद किस अधिकार से होटल प्रसाशन ने 24 घंटे रखकर प्रताड़ित किया।तुरन्त पुलिस को क्यो नही फोन किया।

पुलिस के पहुंचते ही दोनो कर्मचारियों को होटल मैनेजर द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता है।पुलिस दोनों कर्मचारियों को पुछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस जांच में जुट गई

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks