एटा…*
*अपनो ने छोङा साथ संस्कार समिति ने किया अंतिम संस्कार*
राममूर्ति पुत्र दीवारी शर्मा उम्र लगभग 74 वर्ष निवासी नगला करन गजपति नगला अलीगंज जनपद एटा काफी समय से आवासीय वृद्धाश्रम एटा में रह रहै थे। आज दिनांक 7/8/2024 दिन बुधवार को आपका निधन हो गया। परिवार की अनुपस्थित में निधन की सूचना आवासीय वृद्धाश्रम प्रशासन ने संस्कार मानव सेवा समिति परिवार को दी। समिति ने आगे बढकर मृतक के अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी ली। जिसके उपरांत मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर राममूर्ति जी का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से कराया।
समिति के कार्यों से प्रभावित होकर अंतिम संस्कार की पूर्ण जिम्मेदारी कानपुर निवासी अतुल कुमार ने ली।
अंतिम संस्कार के समय समिति अध्यक्ष अमित चौहान सर्राफ,आवासीय वृद्धाश्रम के कर्मचारी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।