एटा–हरियाली तीज के अवसर पर वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।रिपोर्ट निशा कांत शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन एटा में आज दिनांक 04.08.2024 को वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में हरियाली तीज कार्यक्रम के तहत उपाध्यक्षा श्रीमती रेणुका सिंह धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा "मिस तीज" एवं बच्चों द्वारा राखी मेकिंग, थाली, मेंहदी एवं डांस प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग किया गया। मिस तीज प्रीतियोगिता में श्रीमती उन्नति पत्नी आरक्षी अंकुर मिस तीज चुनी गई। राखी मेकिंग, थाली, मेंहदी एवं डांस प्रतियोगिता आदि में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सलोनी अग्निहोत्री पत्नी श्री आलोक कुमार अपर जिलाधिकारी एटा, श्रीमती अनामिका सिंह धर्मपत्नी श्री अमित चौधरी जेल अधीक्षक एटा, श्रीमती रचना द्विवेदी धर्मपत्नी श्री विक्रांत द्विवेदी क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम तथा महिला थाना प्रभारी श्रीमती नंदनी सिंह,अन्य महिला कर्मी तथा अन्य पुलिस कर्मियों के परिवारों से महिलाएं एवं बच्चें मौजूद रहे।