,
एटा।शहर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नो–इंट्री लगने के बाद बड़े और छोटे वाहन ओवर लोड हो कर अपना चालान बचाने के लिए अलीगंज रोड से सकीट रोड होते हुए निकालते है मोहल्ला हाजीपुरा से शिकोहाबाद रोड के लिए जहां बड़े वाहन निकालने से आए दिन लोगों को होती है बड़ी परेशानी,मोहल्ला हाजीपुरा से बड़े वाहन निकलने की वजह से चलती हुई विद्युत के तार आए दिन टूटती रहती हैं, विद्युत तार टूटने से लोगों को करेंट लगने का डर रहता है हाजीपुरा के लोगों का कहना है छोटी लोडर गाडियां यहां से तेज़ रफ्त्तार से होते हुए शिकोहाबाद रोड के लिए निकलती है,हाजीपुरा निवासी सभी लोग इन वाहनों के गुजरने से डरे रहते हैं, उनका कहना है छोटे बच्चे दिन भर बाहर खेलते हैं इन गाड़ियों के निकलने की वजह से कब क्या हादसा हो जाए कोई पता नहीं, खैर देखना है कि प्रशासन इस क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों पर क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही लोगों को परेशानी के हाल में छोड़ देगा।