माही तर्जुमा दुर्रानी ने नृत्य दिवस और सैटरडे एक्टिविटी व बुक्स कवरिंग इन सभी में दूसरा स्थान प्राप्त किया

माही तर्जुमा दुर्रानी ने नृत्य दिवस और सैटरडे एक्टिविटी व बुक्स कवरिंग इन सभी में दूसरा स्थान प्राप्त कर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया ।

रामनगर न्यूज़:-ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा नृत्य दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता व सैटरडे एक्टिविटी बुक्स कवरिंग में माही तर्जुमा दुर्रानी ने दूसरा स्थान हासिल कर किया स्कूल व परिजनो का नाम रोशन वहीं पहला स्थान दिव्यांश नेगी , दूसरा स्थान माही तर्जुमा दुर्रानी एवं समीक्षा व तीसरा स्थान मानसी बिष्ट ने हासिल किया ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा समय- समय पर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे “saturday activity”,olympiad exam,science exibition अन्य सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और छात्र छात्राओं में पढ़ाई को लेकर उत्सुकता बनी रहती है और सभी छात्र तनाव मुक्त अपना अध्ययन करते हैं इस पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी श्रीवास्तव व डायरेक्टर प्रसून श्रीवास्तव ने सभी छात्रों बधाई दी। इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी श्रीवास्तव जी और डायरेक्टर प्रसून श्री वास्तव जी का आभार व्यक्त किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks