विवाहिता ने फोन पर भाई से कहा था भाई मुझे यहां से ले जाओ वरना मार डालेंगे यह लोग
शाहजहांपुर के जलालाबाद में एक बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई । मायके वाले जब बेटी के घर पहुंचे तो उन्हें बेटी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला उन्होंने ससुरालीजनो पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गांधीनगर निवासी अरविंद गुप्ता ने अपनी बेटी निकिता(23 वर्ष )की शादी बडी़ धूमधाम से वर्ष 2021 में गोपाल नगर निवासी सोल्जर गुप्ता के साथ की थी और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन इसके बाद भी दहेज लोभी ससुराल वालों की दहेज की इच्छा पूरी ना हो सकी जिसके परिणाम स्वरुप वह उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और आज उनकी बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी पर लटका दिया गया विवाहिता के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार सुबह निकिता ने अपने भाई सजल को फोन कर कहा की भाई उसे यहां से ले जाओ वरना यह लोग उसे मार डालेंगे बहन की बात को गंभीरता से लेते हुए जब वह लोग ससुराल पहुंचे तो उन्होंने वहां उसका शव फांसी के फंदे से लटका पाया । सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और विवाहिता के शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरी घटना की तहकीकात कर रही है मृतका का एक दो वर्षीय मासूम बेटा भी है।