सुनो सुनो सुनो सुनो पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता साथियों*
*सतर्क रहें सावधान रहें अपने अधिकार सम्मान सुरक्षा के लिए हर संघर्ष करने को तैयार रहे*
आप सभी साथियों को अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी सफेद पोस माफियाओं द्वारा पत्रकार पर जान लेवा हमला किया गया गाड़ी को टक्कर मारी गई हत्या करने की साजिश के तहत ठीक उसी तरह हरदोई जिले में पत्रकार को बहुत बेरहमी से खाकी वर्दी धारी गुंडो ने मारा पीटा उस पर जांच का आदेश दिया हुआ न्यायालय से कार्रवाई का भी आदेश हुआ लेकिन अभी तक उन अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई
सिर्फ फॉर्मेलिटी हो रही है ऐसी स्थिति में देश प्रदेश के सभी पत्रकारों को अब एकजुट होना होगा नहीं तो लखनऊ एवं हरदोई की तरह घटना पूरे प्रदेश और देश में घटने वाली है।
यह तो दो ताजा घटना है इससे पूर्व भी आप सभी को ज्ञात होगा कि पत्रकारों का उत्पीड़न चरम सीमा हुआ है सोनभद्र में पत्रकार सत्यदेव पांडे ने जब रेलवे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो वहां भी उनके साथ भी बदतमीजी की गई वाराणसी में भी पत्रकार जितेंद्र दिव्यांग जी ने जब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया तो पूंजीपतियों एवं गुंडो ने उनके ऊपर भी अत्याचार किया आए दिन हर जगह इस तरह की घटना देखने को मिल रही है जिस पर आप सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ना है।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से गुंडों माफियाओं अताताईयो अत्याचारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी का बुलडोजर यहां पर नाकाम दिख रहा है।
अब आप लोगों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया एवं मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अन्यान्य के खिलाफ जोरदार संघर्ष करने की जरूरत है।
*जागो जागो जागो जागो पत्रकार भाइयों जागो सामाजिक कार्यकर्ता साथियों जागो संघर्ष का बिगुल बजाएं।*
*और सभी पत्रकारों को जगाएं x.com ट्विटर पर आप जरूर जाकर अपने पत्रकार भाइयों को न्याय दिलाने के लिए दो शब्द लिखें*
एके बिंदुसार संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
संस्थापक – भारतीय मतदाता महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा।
संपादक मैनेजमेंट- निर्मल राष्ट्र हिंदी समाचार पत्र एवं बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क।
राष्ट्रीय संयोजक- सनातन राष्ट्र भारत रक्षक महामोर्चा।