
दो समाधियों और उनके समर्थकों ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा(रोचक मामला एक भाजपा एक कांग्रेसी)
……………….………
मध्य के शिवपुरी जिले के ग्राम खैरारा बनवारी पुरा तहसील बैराड़/पोहरी स्थित लगभग 650 बीघा शासकीय/गौचर भूमि सर्वे क्रमांक 300,153,314,258,251पर किस भाजपा और काग्रेस नेता का कब्जा? बलात कब्जा हटाने में प्रशासन असहाय क्यों जबकि माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ ग्वालियर wp क्रमांक 1007/2022 दिनांक 19/01/2022 को दे चुका है कब्जा हटाने का आदेश, क्या मुख्य मंत्री मोहन यादव के आदेश/निर्देश सरकारी करिंदों ने ठेंगे पर रख दिए है? या अतिक्रमण कारियो को भाजपा और कांग्रेस का संरक्षण होने से………….?पढ़िए सीघ्र भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत दो समाधियों का काला चिट्ठा एक विधायक और एक पूर्व मंत्री