एटा-थाना मारहरा पुलिस को मिली सफ़लता, थाना मारहरा पुलिस व आबकारी टीम तथा एफसटी टीम की सयुंक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त को (21 फट्टा ,12 क्वार्टर , 07 बोतल रॉकफोर्ड) अग्रेजी शराब तथा 18 बीयर कैन सहित किया गया गिरफ़्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे है अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को (21 फट्टा ,12 क्वार्टर , 07 बोतल रॉकफोर्ड अग्रेजी शराब) तथा 18 बीयर कैन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारहरा पर मु0अ0स0-76/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.अविरल गुप्ता पुत्र स्व0 अरुण कुमार गुप्ता निवासी मौहल्ला बडा बाजार कस्वा व थाना मारहरा जनपद एटा ।
बरामदगी
1.(21 फट्टा ,12 क्वार्टर , 07 बोतल रॉकफोर्ड) अग्रेजी शराब
4.18 बीयर कैन ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- श्री अनुराग सिंह (आबकारी निरीक्षक)
2- उ0नि0 अफसर खां
3- है0का0 उपेन्द्र कुमार व
4- है0का0 सूरज कुमार
FST टीम
1- श्री नरेन्द्र कुमार (ग्राम विकास विभाग)
2- उ0नि0 उमेश कुमार
3- है0का चन्दन सिंह
4- का0 गौरव शर्मा