
–एटा–क्रिएटिव एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्री, योगेश कुमार सक्सेना ने सोसायटी के खुशहाल वें 23साल के उपलक्ष्य में एक बडा़ आयोजन प्रभा रेस्टोरेंट मे रखा इस आयोजन में शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कवियो ने भाग लिया साल 23साल संपूर्ण कर चुकी जिसके अध्यक्ष योगेश कुमार सक्सेना ने बड़े धूमधाम से इस दिन को न कि मनाया शहर से सभी अधिकारियों बुद्धजीवियों महिलाओं और बच्चों को एकत्रित कर सांस्कृतिक प्रोग्राम और वरिष्ठ अधिकारियों कवियों ने अपने-अपने टेलेंट के अनुसार संस्था और संस्थापक की दिल से तारीफ भी की इसी क्रम में कुछ स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया इसी क्रम में बच्चों और बड़ों को संस्था के अध्यक्ष ने सम्मान में सभी को मूमेंटो और पटका से सम्मानित किया इस प्रोग्राम की अध्यक्षता श्रीमान, जिला जज ने–और अंत में समापन से पहले कुछ पंक्तियों से सभी का आभार व्यक्त भी किया।