
,एटा -थाना मारहरा–
एटा-कस्वा मारहरा से एक 6बर्षीय बच्चा 20,दिन पूर्व से गुमराह हो जाता है-और पुलिस की खोज अभी तक जीरो प्रतिशत में चल रही है– परिजनों के लाख इधर उधर देखने के बाद भी जब बच्चा कहीं नहीं मिलता है तो पुलिस का सहारा लिया जाता हैं लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि आज 20, दिन हो चले बच्चे का कोई भी सुराग नहीं मिला उससे भी ज्यादा अफसोस की बात है कि माननीय सांसद जी के संज्ञान में था ये केस लेकिन बहुत विलंब से परिवार को धेर्य देने पहुंचे और आकर सीबीआई जांच के द्वारा बच्चे की तलाश और घटना कैसे हुई का तीन दिन का आस्वाशन दिया परिवार को, 20, दिन बहुत हो जाते हैं कि पुलिस के हाथ एक भी सुराग नहीं लग सका चुनावी शोर में एक 6बर्षीय मासूम अपने परिवार से कैसे गुमराह हुआ और किस स्थित में होगा अभी तक की पुलिस खोज का जीरो रिजल्ट है उन परिजनों और उस मां के दर्द का अंदाजा लगाना –हम निःशब्द है इस घटना के दर्द को लेकर और असमंजस भी कि आखिर किसी भी चुनाव के दौरान इस तरह की वारदातें क्यों होने लगती हैं हम शासन, और प्रशासन, से एक अनुरोध के साथ कहना चाहेंगे कि पब्लिक की रक्षा सबसे पहले हो।
दीप्ति चौहान✍️