
एटा,मोहल्ला श्याम नगर एटा में डॉक्टर प्रबल यादव बीएएमएस जो सरकारी संविदा पर किसी पीएससी पर नौकरी कर रहे हैं उसमें यह दर्शाया जाता है कि हम अन्य और जगह कहीं प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करेंगे फिर भी यह अपने निजी निवास स्थान पर बोर्ड लगाकर श्याम नगर में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं और सरकारी दवा marijon को दे रहे हैं सरकारी दवा का दुरुपयोग कर रहे हैं और हजारों रुपए रोज कमा रहे हैं