एटा,
कचहरी पर तारीख करने आए नाजिरपुर निवासी वीरेश कुमार ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 2-4 -2024 को अपने केस की तारीख करने कचहरी आया था जैसे ही तारीख करके कचहरी से बाहर निकला, तो जेल चौराहे परसार्वजनिक स्थल पर दोपहर लगभग 1:30 बजे पहुंचा, तो उसी के गांव के दया कुमार ने अपने आठ अन्य गुंडो के साथ उसकी मारपीट की, घटना की जानकारी पीड़ित वीरेश कुमार ने 2 अप्रैल को ही कोतवाली नगर में दे दी, लेकिन आज तक 52 घंटे बीत जाने के बावजूद भी थाना कोतवाली नगर ने पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। पीड़ित का कहना है कि अगर वह मुझे मार ही डालते तब पुलिस सुनती यह बहुत दुखद है। पीड़ित ने यह भी बताया कि सर्वेश ने और वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया और घटना की पूरी जानकारी पुलिस के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय और एसएसपी से भी शिकायत की है और राजकीय मेडिकल कॉलेज एटा में उसका मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है। इसके बावजूद भी आज तक कोतवाली नगर ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित का कहना है कि अगर आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होती हैऔर उसे न्याय नहीं मिलता है तो पीड़ित धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगा, पीड़ित अभी भी जिला प्रशासन से मुल्जिमानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहा है।