कस्टम वालों ने सभी 30 यात्रियों को मंगलवार को हिरासत में लिया

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। शारजाह से एक फ्लाइट में 30 स्मगलर्स सवार होकर लखनऊ उतरे। उनके पास करीब चार करोड़ का सोना था। कस्टम वालों ने सभी 30 यात्रियों को मंगलवार को हिरासत में लिया। लेकिन कुछ घंटों के भीतर सभी 30 स्मगलर्स कस्टम की हिरासत से रहस्यमय परिस्थितियों में फरार हो गए। जबकि सभी को एयरपोर्ट परिसर के भीतर कड़ी केंद्रीय सुरक्षा मैं रखा गया था। मामला खुला तो काफी वक्त बीतने के बाद लखनऊ पुलिस को जानकारी दी गई। लेकिन सभी स्मगलर्स फरार हो चुके हैं। इस गंभीर मामले में अभी तक DRI या कस्टम विभाग की तरफ से कोई बयान नही दिया गया। सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में सीबीआइ जांच और विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन भी होता है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हुई। लखनऊ पुलिस का कहना है सूचना मिलने के उपरांत वो चिन्हित स्मगलर्स के बारे में जानकारी जमा कर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks