
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, 03 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत गांव मुशियार में हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण, पूर्व से मृतक के अपनी भाभी से थे मधुर संबंध, भाभी ने युवक को रास्ते से हटाने के लिए गला दबा कर, की थी देवर की हत्या।
घटना का विवरण-
दिनांक 29.03.2024 को थाना जलेसर पर वादी श्री पातीराम पुत्र श्री बिहारीलाल निवासी ग्राम मुसियार थाना जलेसर जिला एटा द्वारा अपने पुत्र सतीश कुमार की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण –
विवेचना के दौरान अभियुक्ता गुड्डी देवी उर्फ चन्द्रवती पत्नी सुनील कुमार निवासी मुसियार थाना जलेसर एटा का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 31.03.24 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रही अभियुक्ता को समय करीब 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक अवागढ के पास से गिरफ्तार करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण बिंदु –
- मृतक सतीश अभियुक्ता का चचेरा देवर था, दोनो के मध्य पूर्व से मधुर संबंध थे।
- अभियुक्ता का पति गाजियाबाद में नौकरी करता है,अभियुक्ता अपने पति का पास जाकर रहना चाहती थी, लेकिन सतीश द्वारा इस बात का विरोध किया गया।
- इसी बात को लेकर दिनांक 28.03.24 की शाम को मृतक और अभियुक्ता के बीच कहा सुनी व झगड़ा हुआ था।
- घटनाक्रम में झगड़े के दौरान सतीश द्वारा गुड्डी देवी के साथ मारपीट भी की गई थी।
- गुड्डी देवी के नहीं मानने पर सतीश ने आवेश में आकर अपना सिर दीवार में मार लिया था, जिससे वह चक्कर खाकर वही गिर गया। इसी दौरान गुड्डी देवी ने सतीश से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी की गला दबा कर हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्ता का नामपता-
1- गुड्डी देवी उर्फ चन्द्रवती पत्नी सुनील कुमार निवासी मुसियार थाना जलेसर जिला एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - प्र0नि0 श्री आ0के0सिंह थाना जलेसर एटा
- नि0अपराध श्री आदेश कुमार थाना जलेसर एटा
- है0का0 510 दीपेन्द्र सिंह थाना जलेसर एटा
- का0 633 भानचन्द थाना जलेसर एटा
- म0का0 81 बबली थाना जलेसर एटा
- म0का0 11 मोनू थाना जलेसर एटा