
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आए एक अभियुक्त को चोरी की गई दो बोरी सरसों (वजन करीब -100 किलो) व विक्री से प्राप्त 5900 रूपये सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/24 धारा 380 भादवि में प्रकाश में आए एक अभियुक्त राज यादव उर्फ अनन्त पुत्र शैलेश कुमार निवासी छाया गर्डन थाना कोतवाली नगर एटा को आज दिनांक 31.3.2024 को समय करीव बजे 14.50 बजे चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर जे0एल0एन डिग्री कालेज के पास से चोरी की गई दो वोरी सरसों व सरसों विक्री से प्राप्त 5900 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- राज यादव उर्फ अनन्त पुत्र शैलेश कुमार निवासी छाया गर्डन थाना कोतवाली नगर एटा। बरामदगी –
- दो वोरी सरसो (वजन करीव 100 किलो) व सरसों विक्री से प्राप्त 5900 रु0 नगद। अभियुक्त राज यादव का आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 146/24 धारा 380/411 आईपीसी कोतवाली नगर एटा
2- मु0अ0सं0 645/22 धारा 308/323/504/506 आईपीसी कोतवाली नगर एटा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - प्र0नि0 श्री अरूण पवार
- उ0नि0 अभिषेक कुमार
- का0 अंकुर मलिक
- का0 जयवीर सिंह
- का0 पिन्टू कुमार