एटा
दिनांक 30.03.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दो, चलती गाड़ियों के बोनट पर बैठकर रील बनाई जा रही थी। संदर्भित प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रभारी यातायात को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। आज दिनांक 30.03.2024 को प्रभारी यातायात द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए यातयात नियमों का उल्लंघन करने पर वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो कार का एमवी एक्ट के तहत चालान कर कार्यवाही की गई है। अन्य वाहन के संबंध में जानकारी की जा रही है।