मौसम का बिगड़ा मिजाज, बारिश संग पड़े ओले

आगरा ।  मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण आगरा के इरादा नगर में बारिश के साथ ओले पड़ने की खबर ने खेतों में खड़ी फसल किसानों की हालत बिगड़ दी । सूत्र बताते हैं कि आगरा इराद नगर इलाके में  बारिश के साथ ओले गिरे, जो खाली और छोटी फसल वाले खेतों में साफ देखे भी जा रहे हैं । बरहाल वारिश संग ओलों के पड़ने से उन किसानों का हाल बेहाल हैं जिन खेतों में गेहूं और सरसों की फसल लहलहा रही थी ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks