कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर में सटोरियों के हौसले हुए बुलंद खुलेआम रोड पर लाखों की जम रही है फड़
कानपुर थाना ग्वालटोली हुआ मौन सूत्रों के अनुसार थाने पर जाता है मोटा पैसा जिसकी वजह से कोई भी थानेदार सटोरियों पर कारवाही करने से डरते है
ग्वालटोली क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी में चल रहा धल्लाके से खुलेआम सट्टा
सट्टा खिलवाने वाला बाबा लूला हाथ से है अपाहिज लेकिन सट्टे की लगवाता है लंबी फड़
शहर के अपराधियों के संरक्षण में चल रहा बाबा लूला का सट्टे का कारोबार
थाना ग्वालटोली की मिलीभगत से चलता है बाबा लूला का लाखों का सट्टे का कारोबार
बने रहे हमारे साथ आगे हम आपको वीडियो के माध्यम से बताते हैं कि बाबा लूला किस तरह से सड़क पर लाखो की फड़ जमा कर करता है कारोबार
अब देखा यह होगा हमारी खबर चलने के बाद इन पर क्या कार्रवाई की जाती है