
एटा– थाना मारहरा पुलिस द्वारा बाजार मे खऱीददारी आए माता–पिता से बिछड़े 04 वर्षीय बालक को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल परिजनों से मिलाया, परिजनों के चेहरे पर लौटी “मुस्कान”।
ग्राम खकरई थाना क्षेत्र मारहरा एटा निवासी, योगेश कुमार अपनी पत्नी व पुत्र के साथ बडा बाजार मारहरा में खरीददारी करने आए । खऱीददारी के दौरान योगेश के 04 वर्षीय पुत्र के बाजार में बिछड़ने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना मारहरा पर दी गई तो थाना मारहरा पुलिस द्वारा बच्चे को खोजने के प्रयास शुरू किए गए, मारहरा पुलिस के प्रयास के चलते आधा घन्टे में उक्त बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता–पिता के सुपुर्द किया गया। मारहरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की बच्चे के परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई