टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है

एटा,जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि मा0 आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी को एक्टिव कर दिया गया है। टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद में चार विधानसभाएं (103-अलीगंज, 104-एटा, 105-मारहरा, 106-जलेसर) अवस्थित हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभा में एफएसटी, एसएसटी, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो विविंग टीम कार्यरत हैं, जो निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

मा0 आयोग की मंशानुसार सम्पूर्ण जनपदभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है।

प्रत्येक बूथ पर अधिकारियों, कर्मचारियों को भेजकर मूलभूत सुविधाएं भी मा0 आयोग की मंशानुसार व्यवस्थित कराई जा रही हैं। साथ ही बूथ पर जाने के लिए अप्रोच रोड को भी ठीक कराया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks