🙏 होलिका पर्व विचार 🙏

दिनांक २४ मार्च २०२४ रविवार को ९बजकर ५६ मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी पूर्णिमा आते ही इष्टदेव कुलदेव पूजन यज्ञ आदि धार्मिक कार्य करें तथा संध्या में होलिका पूजन६बजकर २५ मिनट के उपरांत शुभ की चौघड़िया मुहूर्त में करें । एवं रात्रि ११बजकर चौदह मिनट से १२बजकर २० मिनट के मध्य होलिका दहन किया जाएगा।
दिनांक २५मार्च २०२४ सोमवार को स्नान दान की पूर्णिमा मान्य होगी तथा मध्यान्ह १२बजकर ३० मिनट तक रहेगी इसके उपरांत प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।
इसी दिन प्रातः वेला में होली में धान्यारोहण ( आखत डालना) होगा तथा इसीदिन धूल ( रंगोत्सव) होगा।
चंद्रग्रहण की अफवाह से बचें हमारे भारतवर्ष व रुस उत्तरी अफ्रीका व एशिया महाद्वीप में मान्य नहीं होगा और इसलिए इस ग्रहण का कोई सूतक विचार नहीं होगा
आचार्य गोविन्द दुबे
संस्कार वाटिका-एटा उ०प्र०
9719722808
आप सभी को पावन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐💐💐💐