एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना जलेसर तथा थाना सकरौली क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 15.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ *थाना जलेसर* क्षेत्र में रेजुआ,नगला अहीर,कुसैत,मकसूदपुर,पिलखतरा,कानऊ,पटना,सिकंदपुर मढ़ी, नगला घनश्याम तथा कस्बा जलेसर एवं *थाना सकरौली* क्षेत्र के कस्बा सकरौली,लालपुर,हंसपुर,जरनी कला, इसौली, बाकलपुर, मुड़संवा, चिरावली, ग्वालियर,महापुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आमजन को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।