कासगंज ब्रेकिंग….
कासगंज में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग के चलते पाच दर्जन से अधिक लोग बीमार,

शादी समारोह में खाना खाने से लगभग 60 लोगों की हालत बिगड़ी,
ग्राम वस्तर ब्लॉक गंजडुंडवारा क्षेत्र का है पूरा मामला,
लोगों की हालत बिगड़ने से मची अफरा तफरी,
फूड प्वाइजनिंग से बीमार बताए जा रहे सभी लोगों को गंजडुंडवारा सीएचसी, सहावर सी एच सी व निजी अस्पताल साईं में कराया गया भर्ती,
चिकित्सकों ने एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए किया रेफर,
कई दर्जन लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज,
बीमारों का हाल-चाल जानने के लिए गंजडुंडवारा सीएचसी पर पहुंचे पटियाली एसडीएम व नायब तहसीलदार,
बस्तर गांव के रहने वाले श्याम बाबू की लड़की की शादी की दावत खाने के बाद आस पड़ोस व रिश्तेदारों की हालत बिगड़ी,
प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे,
चिकित्सक मुकेश ने बताया कि भर्ती किये गए मरीजों मैं से 13 को अबतक जिला अस्पताल कासगंज रैफर किया गया है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है,
समारोह के दौरान बिजली कट होने के बाद भोजन मैं कुछ मिलाने का दावा , भांग या जमालगोटा क्या मिलाया है इसकी सही पुष्टि नही हो पाई है,
थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के बस्तर गांव का है पूरा मामला।
वाइट- राजीव कुमार,( ग्राम प्रधान बस्तर, ब्लॉक गंजडुंडवारा।)
वाइट- डॉ.मुकेशकुमार (चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी गंजडुंडवारा)