
एटा– थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलां पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को चोरी की गयी मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा दिनांक 06.03.2024 को थाना निधौली कलां पर पंजीकृत मुअसं0 33/24 धारा 379 भादवि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. जयवर्धन पुत्र उदयपाल सिंह 2. दुर्वेश पुत्र मुकेश चन्द्र उर्फ पप्पू निवासीगण लालगढी थाना कोतवाली नगर एटा को ब्लाक तिराहा निधौली कला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बरामद असलाह के आधार पर धारा की बढ़ोतरी करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
- जयवर्धन पुत्र उदयपाल सिंह
- दुर्वेश पुत्र मुकेश चन्द्र उर्फ पप्पू निवासीगण लालगढी थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगी-
- चोरी की मोटरसाइकिल
- 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
1.उ0नि0 मनोज कुमार ( थाना निधौली कलां एटा )
2.उ0नि0 सगीर खाँ ( प्रभारी एण्टी व्हीकल थेफ्ट सैल )
3.का0 नीरज कुमार ( थाना निधौली कलां एटा )
4.का0 वीरेन्द्र कसाना ( थाना निधौली कलां एटा )
5.का0 मनोज कुमार ( एण्टी व्हीकल थेफ्ट सैल )
6.का0 राज कुमार ( एण्टी व्हीकल थेफ्ट सैल )
7.का0 चरन सिंह ( एण्टी व्हीकल थेफ्ट सैल )