#एटा..
एसएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे की गई पीस कमेटी की बैठक
कोतवाली नगर मे रखी गई पीस कमेटी की बैठक,
आगामी त्यौहार शिवरात्रि, रमजान के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की बैठक,
सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और इंस्पेक्टर अरुण पवार की मौजूदगी में की गई पीस कमेटी की बैठक,
पीस कमेटी की मीटिंग में धर्मगुरु और कैलाश मंदिर के पुजारी एवं मस्जिद के हाफिज सहित कई वार्ड के सभासद रहे मौजूद,
आगामी त्योहारों पर किसी भी तरीके की अव्यवस्था न हो-सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी
सीओ सिटी और इंस्पेक्टर ने आए हुए धार्मिक गुरु एवं संभ्रांत व्यक्तियों से की चर्चा,
सोशल मीडिया पर किसी भी तरीके की भड़काऊ पोस्ट एवं भड़काऊ भाषण शेयर करें-सीओ सिटी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर की जाएगी सख्त कार्रवाई-सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी
सोशल मीडिया पर मीडिया सेल, सर्विलांस, साइबर सेल के लोग रखे हुए हैं नजर-सीओ सिटी
कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार ने आए हुए लोगों को दिलाया भरोसा,
पुलिस हर स्थिति मे आप लोगों के सहयोग में हमेशा रहेगी-इंस्पेक्टर अरुण पवार
पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी,कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार,SSI जयवीर सिंह,सभासद फरहान हसन,सभासद मनीष जैन मिल्की,सभासद आकाश चौहान, सभासद प्रतिनिधि लोकेश पचौरी, सभासद माधव यादव मोहम्मद असलम नाजिम अली शाकिर सैफी,सहित लोग रहे मौजूद,