!!.मध्य प्रदेश से भाजपा संगठन ने लोकसभा के लिए भेजा पैनल.!!
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान, टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का नाम पैनल में भेजा
मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकसभा सीटों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है । कई सीटों पर तीन लोगों का तो कई सीटों पर दो लोगों का नाम पैनल में रखा गया है, कुछ सीटों पर सिंगल नाम भी भेजा भी गया है। इसी के साथ बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और सागर लोकसभा क्षेत्र के लिए पैनल बना कर भेज दिया है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद वीडी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान के साथ दो लोगों का पैनल भेजा गया है। इसी प्रकार टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक और जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिशंकर सिंह खटीक का नाम पैनल में भेजा गया है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और आलोक शर्मा का नाम पैनल के रूप में भेजा गया है। दमोह लोकसभा क्षेत्र और सागर लोकसभा क्षेत्र में दावेदारों को लेकर मंथन चल रहा है।