औरैया: नहर पुल की डिजाइन तय, अप्रैल माह से बनने की उम्मीद
औद्योगिक नगर दिबियापुर में निचली गंगा नहर पुल पर बड़े वाहन के संचालन बंद होने से आवागमन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे समस्या से निजात पाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नहर पर पुल निर्माण के लिए शासन को एस्टीमेट पिछले वर्ष जुलाई मे भेजा था। जिसकी अब स्वीकृति शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो गई है।इसके बाद निर्माण समिति ने दिबियापुर आकर नहर पुल का सर्वेक्षण किया और अपनी रिपोर्ट भी शासन को मुहैया करा दी। बताते चलें आपको औरैया कन्नौज मार्ग के दिबियापुर नगर क्षेत्र मे 169 वर्ष पुराने जर्जर नहर पुल पर सात माह पहले जून माह मे भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया था । इससे नहर पार लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही दिबियापुर कन्नौज, तिर्वा, सहायल फर्रुखाबाद के बड़े व्यापारियों का सामान औरैया से नहीं पहुंच पा रहा है। नहर पुल के अत्यंत जर्जर होने के कारण जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा पुल के दोनों और हाइट गेज को लगा दिया गया था। जिससे प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहन प्रवेश न कर सके। वही दिबियापुर से फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर जाने वाली बसों की आवागमन में भी अवरुद्ध हो गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने नहर पुल के लिए शासन को खाका तैयार करके भेजा। इसके बाद नवंबर माह में लखनऊ से आई टीम ने इस पुल का सर्वे किया और अपनी रिपोर्ट भेज दी।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया दिबियापुर नहर पुल का निर्माण कार्य अप्रैल माह से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए शासन स्तर से 282 लाख रुपए का बजट भी जारी हो गया है। इस पुल की डिजाइन भी बनाकर तैयार हो गई है। शासन से डिजाइन की अनुमति मिल गई है। इस पुल में ईंट का प्रयोग नहीं किया जायेगा।जानकारी के लिए बता दे कि दिबियापुर के नहर पुल का निर्माण सन 1855 में हुआ था। इसकी क्षमता 100 साल दी गई थी। जो अब पूर्णता समाप्त हो गई है। इसके बाद भी बड़े वाहन का आवागमन जारी रहा।दिबियापुर नहर पुल की डिजाइन होगी बॉक्स कलवर्टअधिशाषी अभियन्ता अभिषेक यादव ने बताया कि दिबियापुर नहर का पुल बॉक्स कलवर्ट तकनीक से बनाया जाएगा। इस तकनीक में सीमेंट के बॉक्स बनाए जाते हैं। जिससे यह पुल दूसरे पुलो की तुलना में काफी मजबूत होते हैं।इसमें केवल सरिया और सीमेंट का इस्तेमाल होता है। पूरे पुल में कोई जोड़ नहीं डाला जाता है। नहर क्लोजर के दौरान पिछला हिस्सा एवं दीवार निर्माण ढलाई करके ही पूरा किया जाएगा।ऊपरी हिस्से की ढलाई नहर संचालन के दौरान पूरी कर ली जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया इसी माह तक पूरी होने पर कार्य को गति दी जाएगी।बोले अधिशाषी अभियन्ता अभिषेक यादव लोक निर्माण विभाग नए पुल के लिए साइड निर्धारण का कार्य पूरा हो चुका है नया पुल वर्तमान पुल 12 मी पूर्व की ओर बनेगा। जल्दी ही नहर का क्लोजर मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा शासन द्वारा बजट मिल चुका है टेंडर प्रक्रिया भी इसी माह पूरी हो जाएगी 12 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा दिबियापुर का नहर पुलदिबियापुर कस्बा में बनाए जाने वाला नहर का पुल पूर्व की ओर 12 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा ।इसके बाद दोनों और दो मीटर में रेलिंग के साथ पैदल चलने की जगह दी जाएगी। जिससे दिबियापुर जाम की समस्या से निजात मिल सके। पीडब्ल्यूडी विभाग में तय किया है पुराने पुल से कंचोसी की ओर बनने वाले नए पुल की दूरी के लिए सिंचाई विभाग से सहमति मांगी गई है। अब नए पुल के स्थान चयन को लेकर समिति विचार विमर्श कर रही है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता पी एस पटेल ने बताया हमारी पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बात हो चुकी है नए पुल के साइड सिलेक्शन के लिए समिति द्वारा सर्वे भी हो चुका है। पुल को बनाने की स्वीकृति भी दे दी गई है।पूर्व की ओर रिटेनिंग बाल के बाद ही बनेगा नया पुलकंचौसी की ओर नहर के पानी का संचालन के लिए रेगुलेटर लगा है। जिससे पानी की गति को कम ज्यादा किया जाता है। उसके बाद रिटेनिंग बाल के बाद ही पुल का निर्माण संभव है। यह नया पुल पुराने पुल से लगभग 12 से 15 मीटर की दूरी पर ही बन सकेगा।