आगरा ब्रेकिंग
पोस्टमार्टम हाउस में मानवता बिकी।
बाप-बेटे, मां के शव पर 500 का डिस्काउंट भी दिया। सुनकर लोगों के दिल दहल गए।
मामले में अधिवक्ता ने सीएमओ को नोटिस भेजी
सीएमओ साहब बंद कराइए इस तरह लाशों का सौदा।
यहां स्टाफ ने मृतक के ताऊ के बेटे विक्की चौहान से कहा कि 2000 रुपये दो तभी पोस्टमार्टम होगा।
लॉयर्स कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि लॉयर्स कॉलोनी निवासी तरुण चौहान (42) उनका बेटा कुशाग्र (12) और मां बृजेश देवी (72) के शव पोस्टमार्टम के लिए गई थी लाश.