
अपराधियों को सजा से पूर्व कोई समझौता नहीं होगा
-विभव सिंघल को यदि न्याय नहीं मिला तो जनपद स्तर तक हो नही देश स्तर पर भी जायेगी-अंकुर मित्तल
अलीगढ /गौतमबुद्ध नगर l अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ आज प्रातः कस्बा बिलासपुर जिला गौतमबुद्ध नगर में वैभव सिंघल को न्याय को लेकर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे।
धरना स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने मांग की प्रशासन सर्वप्रथम वैभव की स्थिति साफ करे और ये बड़े शर्म की बात है जहां एक तरफ परिवार और सभी व्यापारियों ने व्यापार बंद कर एकता का परिचय दिया है वही प्रशासन और जन प्रतिनिधि वहां पहुंचे तक नहीं ऊपर से प्रशासन निरंतर परिवार पर दवाब बना रहा है पर इस लड़ाई में संगठन परिवार के साथ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के धरना स्थल से चलने से पूर्व प्रशासन द्वारा खबर भेजी गई की एक लाश झाझर के पास नहर में मिली है जिसकी परिवार द्वारा पहचान वैभव के शव के रूप में की गई जिसे प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और धरना देने वालो पर दवाब बनाया जा रहा था की वो अब धरने के उठ जाए परंतु वहां निर्णय लिया गया की सर्वप्रथम अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दी जाए उसके बाद ही धरना समाप्त होगा क्योंकि प्रशासन लगातार वहां मौजूद परिवार को मन गडंत कहानियां सुनाकर गुमराह करता आ रहा है जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की अपराधियों को सजा से पूर्व कोई समझौता नहीं होगा ये लड़ाई यदि न्याय न हुआ तो जनपद स्तर तक हो नही देश स्तर पर भी जायेगी।
प्रतिनिधि मंडल में मौजूद सर्व श्री प्रिंस कंसल राष्ट्रीय महामंत्री, मनीष सिंघल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पलाश मित्तल हरदुआगंज नगर अध्यक्ष, उमेश अग्रवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा सचिव, हृदेश मित्तल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, ललतेश गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, योगेश कुमार वार्ष्णेय शानू राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।