आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,, डायलिसिस पीड़िता को नहीं मिला न्याय तो अपर पुलिस आयुक्त के यहां न्याय की मांग की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ,
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत बाग नानक चंद ईदगाह बस स्टैंड निवासी रूबी की शादी 20/1/2015 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आशीष कुमार निवासी सेक्टर 4 आवास विकास थाना जगदीशपुर के साथ हुई थी ,
रूबी के तीन पुत्रियां हैं परंतु ससुराली जनों ने पुत्र की चाहत में रूबी का शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते हुए पुत्र न होने की अपेक्षा में रूबी को तरह-तरह के उत्पीड़न के साथ हेवी पेन किलर एवं विभिन्न दवाइयां जान से मारने की नीयत से समय-समय पर देते रहे इन सभी घातक दवाइयां से रूबी की दोनों किडनी फेल हो गई जिससे रूबी को एक महीने में 10 से 12 बार डायलेसिस करानी पड़ती है,
थाना शाहगंज में ससुरालीजनों के खिलाफ 498A, 307, 328, 323, 504, 506 व दहेज की मांग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है बावजूद इसके मुकदमे में नामजद सभी आरोपी बेफिक्र होकर खुलेआम बाहर घूम रहे हैं ,
पीड़िता रूबी व उसके परिजनों द्वारा 29/10/2023 को थाना शाहगंज पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था जो की 3 माह बीतने के बाद भी थाना शाहगंज पुलिस मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है ,
पीड़िता रूबी के मुताबिक io अनुराग कुमार आरोपी पक्ष को बचाने का कर रहे हैं प्रयास उच्च अधिकारियों को भी कर रहे हैं भ्रमित ,
पीड़िता रूबी की डायलेसिस महीने में कई बार होती रहती है जिस कारण वह मृत्यु के कगार पर है ,
पीड़िता रूबी के मुताबिक संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस आखिरकार क्यों कर रही है इतनी बड़ी लापरवाही ,