सराहनीय कार्य जनपद एटा
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज यूआरसी (शिकोहाबाद रोड) जनपद एटा में प्राथमिक शिक्षक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा उनसे स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर स्काउट शिक्षक श्री दयानंद श्रीवास्तव तथा अध्यापिका नीतू सिंह द्वारा यातायात संकेतक प्रदर्शित किए गए।